
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना अंतर्गत चौकी मल्हार क्षेत्र में चाकूबाजी की एक गंभीर घटना को पुलिस ने तत्परता से सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने पर रकम नहीं मिलने से नाराज होकर बटनदार चाकू से हमला किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हरिओम सिंह ठाकुर 45 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया ने थाना मस्तूरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 जनवरी 2026 की शाम करीब 5.30 बजे वह ग्राम पकरिया स्थित हाई स्कूल के पास खड़ा था। उसके साथ भतीजा अमन सिंह ठाकुर और अभिजीत सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। इसी दौरान ग्राम किरारी निवासी सुमित सिंह ठाकुर अपने साथी अभय सिंह ठाकुर के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। पैसे देने से इंकार करने पर दोनों आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौच शुरू कर दी।

आरोप है कि सुमित सिंह ठाकुर ने जेब में रखे बटनदार धारदार चाकू को निकालकर अभिजीत पर हमला करने के लिए दौड़ा। बीच-बचाव करने आए अमन सिंह ठाकुर के दाहिने हाथ के अंगूठे के पास चाकू लगने से गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। आरोपियों ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। घायल अमन सिंह ठाकुर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने शार्प ऑब्जेक्ट से लगी चोट की पुष्टि की।

विवेचना के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी सुमित सिंह ठाकुर को ग्राम पकरिया से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बटनदार स्टीलनुमा चाकू और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की गई।प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 जोड़ी गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अभय सिंह ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।