
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विद्याडीह लीलागर नदी एनीकट के चंदेल घाट में नववर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने गए युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजीत कुर्रे निवासी ग्राम जलसों, खेती-किसानी का कार्य करते हैं। उन्होंने थाना पचपेड़ी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 1 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 2 बजे वे अपने साथियों योगेन्द्र सिंह कमलाकर, बलवीर सिंह राय, मृगनेश कुर्रे, दुर्गेश बंजारे एवं राहुल कमलाकर के साथ नववर्ष के उपलक्ष्य में विद्याडीह लीलागर नदी एनीकट चंदेल घाट पिकनिक मनाने गए थे। शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच ग्राम विद्याडीह के ही रहने वाले करन, भुजबल यादव, अनुप कश्यप एवं राजा साहू ने उन्हें देखकर अश्लील गाली-गलौच शुरू कर दी। जब प्रार्थी एवं उसके साथियों ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए अजित कुर्रे के ऊपर हाथ-मुक्का, बेल्ट, चूड़ा एवं रॉड से हमला कर दिया। मारपीट में प्रार्थी अजीत कुर्रे के सिर, चेहरे, पीठ एवं दोनों पैरों में चोटें आई हैं। घटना के दौरान उसके साथी मौके पर मौजूद थे जो बीच बचाव किए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5) एवं 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।