
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा छुईहापारा में शनिवार की रात करीब 11 बजे एक गंभीर घटना सामने आई। प्रार्थी तुला राम चंद्राकर उर्फ मनोज ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ले के राजकुमार राठौर की किराना दुकान से सामान खरीदकर अपने घर लौट रहे थे।इसी दौरान उनका पड़ोसी मनीष चंद्राकर, पुरानी रंजिश के चलते उनके पास आया और उन्हें गालियाँ देते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया। प्रार्थी ने अपने हाथों से बचाव करने की कोशिश की, लेकिन सिर और बाएँ हाथ में चोटें लगीं और खून बहने लगा।
युवक ने घटना की सूचना तुरंत अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साथ गांव के सरपंच को भी बताया। इसके बाद रात में आटो लेकर थाना मस्तूरी पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।थाना मस्तूरी पुलिस ने मनीष चंद्राकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2)-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।