
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत कुदुदण्ड स्थित गायत्री मंदिर चौक के पास मंगलवार सुबह एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित शेख जुनैफ, निवासी गायत्री मंदिर चौक कुदुदण्ड, जो शान सिक्यूरिटी में गार्ड के रूप में कार्यरत है, उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नानू मराठा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार, 6 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 10.30 बजे वह किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गायत्री मंदिर के पास आरोपी नानू मराठा सामने से आया और एक सप्ताह पूर्व बीड़ी पीने की बात को लेकर हुए विवाद को दोबारा उठाते हुए गाली-गलौच करने लगा। आसपास लोगों की मौजूदगी का हवाला देकर गाली देने से मना करने पर आरोपी और अधिक उग्र हो गया तथा मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगा। आरोपी ने अचानक अपने पीछे हाथ ले जाकर चाकू निकाला और गर्दन पर वार करने का प्रयास किया। बचाव में झुकने पर पीड़ित के बाएं कांख के पास चाकू लगा, इसके बाद आरोपी ने पीठ की ओर कमर के ऊपर दो-तीन बार चाकू से वार कर दिया, जिससे गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। घटना को पीड़ित के दोस्त सहित आसपास के राहगीरों ने देखा और बीच-बचाव किया। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू लहराता हुआ नदी की ओर फरार हो गया। घायल युवक को परिजन तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।