
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 8360 रुपये नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 20 जनवरी 2026 को थाना पचपेड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिस्दा स्थित गांधी चौक के पास कुछ लोग अलग-अलग फड़ लगाकर ताश पत्तों से रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके पर सात व्यक्ति जुआ खेलते हुए पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8360 रुपये नगद राशि, 52 पत्ती ताश तथा अन्य सामग्री जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 17/2026 एवं 18/2026 के तहत धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. मलेश पटेल पिता दद्दू लाल पटेल उम्र 32 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी
02. राज कुमार पटेल पिता स्व बडकू राम उम्र 59 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी
03. मिलन पटेल पिता स्व. महेत्तर पटेल उम्र 59 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी
04. अकत राम पटेल पिता सलगु राम उम्र 52 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी बिलासपुर
05. चंदराम मरार पिता स्व छेदूराम उम्र 59 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी बिलासपुर
06. मोहतराम पटेल पिता स्व भदन पटेल उम्र 70 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी बिलासपुर
07. रामदुलारी पटेल पिता स्व. मालिकराम पटेल उम्र 75 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी बिलासपुर
पचपेड़ी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।