
उदय सिंह
बिलासपुर – शहर के उसलापुर पेट्रोल पंप के पास शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे आसपास मौजूद लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सकरी क्षेत्र के ग्राम सागर निवासी अर्जुन सूर्यवंशी 25 वर्ष के रूप में हुई है। अर्जुन पेशे से पोताई का काम करता था और रोज की तरह शनिवार की सुबह काम के सिलसिले में बाइक से बिलासपुर आ रहा था। जब वह उसलापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अर्जुन सड़क पर गिर पड़ा और उसे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के समय अर्जुन के पीछे गांव के ही दो युवक भी आ रहे थे। उन्होंने तत्काल घायल अर्जुन को उठाकर अस्पताल पहुंचाया और उसके बड़े भाई तीजऊ सूर्यवंशी को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटनाकारित वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।