
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बाइक सवार युवकों के ओवरब्रिज के पिलर से टकराने का बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, वही साथ पीछे बैठा युवक घायल है, मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है,

जिसमें अकलतरा निवासी तरनजीत सिंह गांधी और आयुष दोनों बाइक क्रमांक CG 11 AX 3778 से जा रहे थे, तभी महाराणा प्रताप चौक के पास रात 1:40 को ओवरब्रिज के पिलर से जा टकराए, जिससे बाइक चला रहे तरनजीत की मौके पर ही मौत हो गई वही पीछे बैठा आयुष घायल है जिसका उपचार चल रहा है।

घटना की सूचना परिजनों को होने पर उन्होंने मौके पर पहुँच रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही पुलिस मर्ग कायम कर अपनी विवेचना में जुट गई है।
 
					 
				