आलोक

चौतरफा बन रहे दबाव के आगे प्रेशर में रही पुलिस ने आखिरकार तीसरे दिन नगर निगम इंजीनियर पर हमला करने वाले हमलावरों को ढूंढ निकाला। हालांकि पुलिस अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि हमलावरों ने नगर निगम के इंजिनियर पी के पंचायती पर जानलेवा हमला क्यों किया था। आपको याद दिला दें कि 18 जून की सुबह रिंग रोड 2 में नगर निगम बिलासपुर के इंजीनियर पी के पंचायती रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।वे पल्लव भवन के पास पहुंचे ही थे कि एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और कुछ बताएं बगैर उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तीनों ने मुक्के और लाठी से उनकी पिटाई की। और फिर पंचायती के साइकिल को ही उनके चेहरे पर पटक दिया । जिससे पीके पंचायती के नाक की हड्डी टूट गई और वे लहूलुहान हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक भाग खड़े हुए, वहीं घायल पी के पंचायती सीधे नगर निगम आयुक्त के घर पहुंचे, जिन्होंने उन्हें अपोलो अस्पताल पहुंचाया और इस मामले की सूचना भी सिविल लाइन पुलिस को दी ।इसके बाद एक तरफ जहां जनप्रतिनिधियों द्वारा हमलावरों की तलाश करने दबाव बनाया जा रहा था वहीं नगर निगम के ठेकेदारों ने भी शहर में तब तक कोई भी काम करने से इंकार कर दिया था जब तक पुलिस हमलावरों को ढूंढ नहीं लेती ।

इसलिए जाहिर है पुलिस पर चौतरफा दबाव था। पुलिस ने इस अबूझ पहेली को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सुलझाया । रिंग रोड में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की गई और घटना का बारीकी से निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों के हुलिया ,उनके मोटरसाइकिल और उनके कपड़े नजर आए। बस इसी क्लू पर पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू की। हमलावर डिस्कवर बाइक में सवार थे और वे जिस तरफ भागे थे उस आधार पर पुलिस ने घुरु , अमेरी मिनी बस्ती जरहा भाटा और सकरी की तरफ ध्यान केंद्रित किया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि फुटेज में दिख रहे युवक विक्की पांडे और उसके दो साथी सकरी में रहते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सकरी पहुंची और रात भर चले ऑपरेशन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि विक्की पांडे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर डिस्कवर मोटरसाइकिल में सवार होकर इस घटना को अंजाम दिया था। घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाइकिल विक्की के साथी विपिन उर्फ बिट्टू विश्वकर्मा की थी । पकड़े जाने के बाद बिट्टू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया वहीं उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त वाहन को उन्होंने घर के पीछे पैरावट में छुपा रखा था।

पुलिस को यह जानकारी मिली की घटना के बाद से विक्की पांडे कहीं फरार हो गया था। पुलिस ने विपिन उर्फ बिट्टू विश्वकर्मा और अमर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। अमर साहू ,,बिट्टू और विक्की तीनों सकरी के रहने वाले हैं। उनके पास से घटना में प्रयुक्त डिस्कवर cg10 4660 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है ।पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने का दावा कर रही है लेकिन फिलहाल पुलिस यह नहीं बता रही है कि इन युवकों ने नगर निगम के इंजीनियर पर हमला क्यों किया था। पुलिस भले ही कुछ ना बताए लेकिन सूत्रों की मानें तो हमलावर केवल भाड़े के गुंडे हैं। माना जा रहा है कि नगर निगम के ही किसी बड़े ठेकेदार ने इंजीनियर पी के पंचायती पर भाड़े के गुंडों से हमला करवाया है। इस मामले में एक बड़े चर्चित ठेकेदार का भी नाम सामने आ रहा है लेकिन पुलिस फिलहाल जांच का हवाला देकर उसका खुलासा नहीं कर रही है। नगर निगम के इंजीनियर होने की वजह से पंचायती कई बार ठेकेदारों के लिए मुसीबत बन जाते हैं । शायद ऐसी ही किसी घटना के बाद उनसे बदला लेने की गरज से उन पर इस तरह का हमला करवाया गया। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ दिनों में पुलिस मास्टरमाइंड का खुलासा करेगी और साथ ही फरार आरोपी विक्की पांडे को भी गिरफ्तार कर लेगी।