छत्तीसगढ़सीपत

तालाब नहाने गई महिला की मिली खून से सनी लाश, अवैध जिस्मानी संबंध बनाते देख जेठ ने उतारा मौत के घाट

मोबाइल कॉल डिटेल की वजह से ही कुछ ही घंटों में इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हो गया । एक बार फिर अवैध संबंध ने कई जिंदगियां बर्बाद कर दी

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बसहा में तड़के दिशा मैदान के लिए निकले लोगों को तालाब के पास एक महिला की खून से सनी लाश नजर आई । गांव में लाश मिलने से हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई ।गांव के जितेंद्र कश्यप की 35 वर्षीय पत्नी नेहा कश्यप रोज की तरह सुबह 5 बजे चिरौली तालाब नहाने घर से निकली थी।वह हर दिन तालाब में स्नान करने के बाद तालाब के पास मौजूद शिव मंदिर और तुलसी चौरा में पूजा किया करती थी। बुधवार को भी हर दिन की तरह वह घर से निकली थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसकी रक्त रंजित लाश मिली। किसी ने बड़ी बेरहमी के साथ धारदार हथियार से उस पर वार किया था, इतना ही नहीं पहचान छुपाने के लिए महिला के चेहरे को भी किसी पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था । महिला के वस्त्र भी अस्त-व्यस्त थे । घटनास्थल पर पुलिस को टूटी हुई चूड़ी ,चप्पल, साड़ी के साथ कपड़ों से भरी हुई एक बाल्टी मिली है, जबकि घटनास्थल से चंद कदमो की दूरी पर एक जोड़ी कपड़े के जूते भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इस सनसनीखेज घटना के बाद एडिशनल एसपी , डॉग स्क्वाड ,फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, सायबर टीम मौके पर पहुंच गई।
सुबह तालाब नहाने पहुंचे ग्रामीणों ने महिला के शव को देखा था। शुरुआती जांच में पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग या फिर पुरानी रंजिश का मान कर चल रही है। इस मामले में साइबर सेल की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी अपराधी की पता साजी कर रही है।

जांच में पुलिस को पता चला कि मृतिका का पति जितेंद्र कश्यप दिमाग से कुछ कमजोर है, वहीं मौका ए वारदात पर मिले मोबाइल में नेहा कश्यप और संजय मरावी के बीच बात होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने संजय मरावी को तलाश कर उससे पूछताछ की तो पूरे रहस्य पर से पर्दा हट गया। दरअसल पति के दिमागी रूप से कमजोर होने की वजह से नेहा कश्यप का अवैध संबंध अपने ही पति के दोस्त संजय मरावी से बन गया था और इसकी जानकारी उसके पति के बड़े भाई राजेंद्र कश्यप को भी थी और वह दोनों से बदला लेने की ठान कर बैठा था। तड़के हो राजेंद्र कश्यप तालाब के पास छुपकर नेहा का इंतजार कर रहा था। जब नेहा कश्यप सुबह करीब 4:40 पर तालाब के पास पहुंची तो संजय मरावी भी वहां पहुंच गया और दोनों शारीरिक संबंध बनाने के लिए खेत की तरफ जाने लगे। यह देख आग बबूला राजेंद्र कश्यप ने रॉड और डंडे से नेहा पर हमला कर दिया। इस हमले को देख कर संजय मरावी मौके से भाग खड़ा हुआ ।वहीं गुस्से के मारे पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में जाकर पुलिस में रिपोर्ट भी लिखा दी। मोबाइल कॉल डिटेल की वजह से ही कुछ ही घंटों में इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हो गया । एक बार फिर अवैध संबंध ने कई जिंदगियां बर्बाद कर दी।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार