
रमेश राजपूत

बिलासपुर- भाजपा के विरोध में विगत कई महीनों से कार्य करने वाले रेल्वे के व्ही.रामाराव को जब भाजपा और कांग्रेस से टिकट नहीं मिली, तो फिर वे भाजपा में ही सक्रिय रहने की भूमिका निभाने का नाटक करते हुए अपनी सफाई देने मीडिया के सामने आ गए, वही उनके इस सफाई के खेल के बाद विरोध में रेल्वे मण्डल से भाजपा प्रतिनिधि एवं मण्डल अध्यक्ष द्वारा सामुहिक रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम से व्ही.रामाराव को भाजपा से निष्कासित करने और उन पर उचित कार्यवाही करने हेतु शिकायत पत्र सौंपा गया है।

गौरतलब है कि टिकट की दौड़ से बाहर होने के बाद रामाराव ने इस नाटकीय घटनाक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें राजधानी में कांग्रेस ज्वाइन करने की पुष्टि होने के बाद भी भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता होने की दलील देते हुए संगठन में काम करने की सफाई दी गई थी, जिससे अब नाराज कार्यकर्ताओ और मंडल अध्यक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संगठन से शिकायत की है और उनके खिलाफ पार्टी से बाहर निकालने की कार्रवाई करने की मांग की गई है।