
हरिशंकर पांडेय
मल्हार – समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होने के 22 दिन बाद भी खरीदी केंद्रों से धान का उठाव प्रारंभ नही हुआ है जिससे केंद्रों में व्यवस्था सम्हालना समितियों को मुश्किल हो गया है साथ ही धान में सूखत आने की चिंता समितियों को सता रही है, क्योकि नुकसान की भरपाई समितियों को ही करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मल्हार शाखा के अंतर्गत आने वाले 4 उपार्जन केंद्रों व उप केंद्रों में 7 दिसंबर तक 68156 क्विंटल की धान खरीदी हो चुकी है,

परन्तु अब तक किसी भी केंद्र से धान का उठाव प्रारंभ नही हुआ है जिससे समितियों के लोग चिंतित है क्योंकि खरीदी के बाद ज्यादा दिनों तक धान एक ही जगह रहने से सूखत आ जाता है जिसकी भरपाई समितियों को ही करना पड़ता है। खरीदी केंद्र प्रभारियों का कहना है कि उपार्जन केंद्र में बफर लिमिट से अधिक की धान खरीदी हो चुकी है और उठाव नही होने से अभी से सूखत आना प्रारम्भ हो चुका है साथ ही रख रखाव व सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे है जिससे समितियों के लोग खासे परेशान व चिंतित है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक धान खरीदी केंद्रों में 7400 क्विंटल के बाद धान का उठाव करने प्रावधान बनाया गया है परन्तु वर्तमान में इस लिमिट से सभी केंद्रों में दोगुने से ज्यादा धान जमाव हो गया है।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द धान परिवहन कराने का आग्रह किया है जिससे धान खरीदी सुचारू रूप से चल सके और किसानों को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। उक्त समस्या को लेकर जिला सहकारी बैंक मल्हार के शाखा प्रबंधक नरेंद्र राय ने कलेक्टर सहित सम्बंधित अधिकारियों को वस्तु स्थिति का अवलोकन कर पत्र लिखकर अवगत कराया है और जल्द ही धान परिवहन कराने का निवेदन किया है।