मस्तूरी

किसान हितैषी कहने वाली कांग्रेस सरकार कर रही छलावा….समर्थन मूल्य, बारदाना की कमी सहित तमाम मुद्दों पर किया जाएगा घेराव:- डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी

उदय सिंह

मस्तूरी – क्षेत्रीय विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी बुधवार को प्रेस से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया, उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी करार दिया और कहा की-धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी के नाम पर उठा पटक मचा रखी है धान खरीदी के नाम पर प्रदेश में किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है स्वयं को किसान हितैषी बताने वाली कांग्रेस सरकार धान खरीदी के नाम पर प्रदेश में अन्य दाताओं को प्रताड़ित करने व ₹2500 प्रति क्विंटल खरीद कर भी हर साल नए नियम लेकर आ रही है जिससे किसान भाई प्रताड़ित है साथ ही उनके रकबा की कटौती में धांधली , टोकन देने में भ्रष्टाचार , बारदाने की कमी और बारदाने को अधिक रेट में खरीदने के कारण किसान भाई को लाभ नही मिल रहा है किसान भाई को 2500 रु लेकर भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का ढोल पीटकर कमीशन का खेल खेल रही है किसानों को कंगाल बनाने के षड्यंत्रों में लगी हुई है जिससे किसान भाई अपनी समस्याओं को लेकर काफी परेशान है। किसान भाइयों की इन्हीं परेशानी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के मस्तूरी विधायक उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने मोर्चा खोल दिया है और किसानों की समस्याओ को लेकर उनके नेतृत्व में मस्तूरी क्षेत्र के किसान अपनी अपनी समस्याओं को लेकर 11 दिसंबर को मस्तूरी एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे मस्तूरी विधायक ने सभी किसान भाइयों से अपनी समस्या से जुड़ा आवेदन लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचने की अपील की है साथ ही यह भी कहा है कि यदि जल्द ही किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया वह जल्द ही बड़ा आंदोलन का रुख करेंगे।

किसानों को नहीं मिल रहा उनकी मेहनत का मोल: बीपी सिंह

तो वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा बी पी सिंह ने कहा कि किसान छत्तीसगढ़ की पहचान है और किसानों की मेहनत के कारण ही छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है भाजपा के शासनकाल में अन्नदाता को कभी किसी किस्म की परेशानी नहीं हुई परंतु जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है तब से अन्नदाताओं को उनकी मेहनत का मोल भी सरकार नहीं दे पा रही है तो वही भूरा महो बीमारी के कारण भी 3 से 4 बार कीटनाशक का छिड़काव करने के कारण किसान पहले से ही आर्थिक नुकसान में है ऊपर से बारदाने में 25 % सरकार मांग रही है जो पूर्णतया गलत है किसान लगातार आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है साथ ही टोकन देने में भी भ्रष्टाचार व्याप्त है ।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...