
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो लेने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की 18 अप्रैल के सुबह घर के पीछे खाना बनाने के लिए लकड़ी काट रही थी । तभी वहां बकरी चराने के बहाने से सज्जाद अली आया और डरा धमका कर खाली कमरे में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया और मोबाइल पर अंतरंग फोटो ले लिया था और घटना किसी को नहीं बताने की धमकी देकर उसे बदनाम करने हिदायद दी। इधर उस अश्लील फोटो को आरोपी की पत्नी ने देख नाबालिग लकड़ी के मां से आकर झगड़ने लगी। तब जाकर इस सारे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद नाबालिग लड़की के परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जहाँ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।