
उदय सिंह
सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सोंठी परसापाली निवासी राधेश्याम कंवर ने उसके घर के मंदिर से देवी माँ की सुनहरे रंग की धातु की प्रतिमा चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसमें प्रार्थी ने बताया कि उसके स्वप्न में देवी माँ आई थी, जिसके अनुसार ही उसने 1998 में देवी माँ की प्रतिमा को घर की खुदाई से ही प्राप्त किया था, जिसकी सूचना भी उसने उस वक्त पुलिस को दी थी, तब से लेकर आज तक वह देवी माँ की प्रतिमा घर मे स्थापित कर पूजा पाठ करता आ रहा था
लेकिन आज सुबह जब वह नहाने तालाब गया और वहाँ से लौटा तो देखा किसी अज्ञात ने खिड़की के रास्ते मंदिर से सुनहरे रंग की धातु से निर्मित प्रतिमा को चोरी कर ले गया है, जिसकी आस पास तलाश करने पर नही मिलने के बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाने पहुँचकर दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।