बिलासपुर

सायकल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, डेढ़ लाख के माल सहित 3 चोर और 6 खरीददार गिरफ्तार… शहर से चोरी कर गाँव मे ठिकाने लगाते थे सामान

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में सायकल चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सरकंडा पुलिस ने चोरी किए गए समान सहित चोर और खरीदार दोनों को हिरासत में लिया है। दरसअल पूर्व से ही सरकंडा के अलग अलग घरों से सायकल चोरी और पॉकेट मारी की शिकायत सरकंडा पुलिस को मिल रही थी। इस बीच सरकंडा थाना प्रभारी शनिप रात्रे को सूचना मिली कि दो नाबालिग सायकल और मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहे है। जिसकी सूचना की पुष्टि होते ही सरकंडा पुलिस ने मौके पर दबीश दी जहाँ दो नाबालिग पकड़े गए। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह जूना बिलासपुर निवासी अमन विश्वकर्मा के साथ मिलकर सरकंडा के अलग अलग जगहो से 14 सायकल और 6 मोबाइल फोन चोरी किए है। जिसे उन्होंने मोपका निवासी गोलू दर्वे, रामाश्रय सुर्यवंशी, राघु साहू, मटियारी निवासी सुरज सुर्यवंशी,फरहदा निवासी दिलहरण यादव सहित एक अपचारी बालक को 10 सायकल और मोबाइल फोन को बेच दिया था। जिन्हें सरकंडा पुलिस ने धरपकड़ कर उनके कब्जे से 14 सायकल और 6 मोबाइल फोन जब्त किया है। जिनकी कुल कीमत करीब एक लाख 50 हजार बताई जा रही है। इस चोर गिरोह के तीन चोर सहित 6 खरीदारों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शहर से चुराया समान गांव में खपाते थे शातिर चोर..

सरकंडा पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में जो चोर पकड़ाए है। वह बड़े ही शातिर तरीके से सरकंडा थाना क्षेत्र के विजयापुरम कालोनी रोड चांटीडीह , नुतन चौक , सीपत चौक सहित लिगियाडीह शराब भटठी , चिंगराजपारा शराब भटठी , बबला पेट्रोल पम्प सरकंडा से महंगी सायकल और मोबाइल चुरा कर उसे ग्राम मोपका, मटियारी, फरहदा में सस्ते दामों में बेच दिए थे। ताकि पुलिस को इसकी भनक ना लग सके। इसके बाद भी वह पुलिस की नजर से नही बच सके, देर से ही सही पर सायकल चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया।

error: Content is protected !!
Letest
चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण और छेड़छाड़...पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि...