बिलासपुर

मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन को लेकर मिला सार्थक आश्वासन,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित, बिलासपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर बिरकोना स्थित पत्रकार कॉलोनी से जुड़ी दो महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से सुना और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दो पृथक ज्ञापन सौंपे। पहला ज्ञापन बिरकोना स्थित पत्रकार कॉलोनी में नाली एवं सीमेंट कंक्रीट (सीसी) रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति से संबंधित था। ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनी में पक्की नालियों व सीसी रोड के अभाव में वर्षा ऋतु में जलभराव, कीचड़ और गंदगी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे रहवासियों को आवागमन सहित दैनिक जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी में निवास करने वाले सभी परिवार पेशे से पत्रकार हैं, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज व शासन-प्रशासन की सेवा में निरंतर कार्यरत रहते हैं, इसके बावजूद मूलभूत सुविधाओं का अभाव चिंताजनक है। दूसरा ज्ञापन ग्राम बिरकोना, तहसील व जिला बिलासपुर स्थित शासकीय भूमि के आवंटन से संबंधित लंबित प्रकरण पर शीघ्र निर्णय के लिए सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित द्वारा अपने पत्रकार सदस्यों के आवासीय प्रयोजन हेतु खसरा नंबर 1260/1 एवं 1340/3 में से कुल 5.00 एकड़ शासकीय भूमि के आवंटन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकरण को कलेक्टर बिलासपुर द्वारा अपर कलेक्टर के माध्यम से आयुक्त बिलासपुर संभाग को भेजा गया था, जहां से इसे मंत्रालय, रायपुर को संदर्भित किया गया है। वर्तमान में यह मामला मंत्रालय स्तर पर लंबित है।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित और पत्रकार समुदाय की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नाली एवं सीसी रोड निर्माण के लिए आवश्यक प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए तथा भूमि आवंटन संबंधी प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति दी जाए, ताकि आवासीय योजना का क्रियान्वयन किया जा सके।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और दोनों ही मामलों में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने का निर्णय बीते दिनों समिति के डायरेक्टर की बैठक में लिया गया था। बैठक में अध्यक्ष संजीव पांडेय, उपाध्यक्ष इरशाद अली, डायरेक्टर कमलेश शर्मा, विनोद सिंह, साखन दर्वे, संजय श्रॉफ, उमेश मौर्य, तारिणी शुक्ला, काजल किरण कश्यप, ब्रह्मदेव सिंह, नवीन लदेर शामिल थे। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष इरशाद अली, बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष गोपीनाथ डे, पूर्व सचिव दिलीप यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे, पूर्व सह सचिव रमेश राजपूत, अखलाख खान, पंकज गुप्ते, उषा सोनी, जेपी अग्रवाल, श्याम पाठक, हृदेश केसरी, गोविंद शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, अमित संतवानी, अनुज श्रीवास्तव, उत्पलसेन गुप्ता, नरेंद्र सिंह, निशांत तिवारी, शाहिद अली, छवि कश्यप आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
Letest
मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज से ही संभव है विकास....सर्व यादव समाज महिला समिति का प्रदेश स्तरीय स... न्यायधानी में फिर शटर तोड़कर चोरी की वारदात...अज्ञात आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाये लाखों के सोने च... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा...गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण, मस्तूरी: नहर किनारे अज्ञात वृद्ध महिला की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी उसलापुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर....गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में हुई मौ...