
डेस्क
हावडा-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में शुक्रवार को अपने ड्यूटी के दौरान मंडल के सीटीआई अमर कुमार को ए-1 कोच में टिकट जांच के दौरान नोटों एवं आवश्यक कागजात से भरा पर्स मिला था। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त पर्स को सुरक्षित दूसरे दिन दुर्ग पहुंचकर यात्री के सुपूर्द किया था। उनकी इस ईमानदारी एवं उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल ने अपने कार्यालय बुलाकर उत्कृष्ट सेवा मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आर राजगोपाल ने कहा कि इन्होंने ईमानदारी की मिसाल पेश की है ऐसे ही सभी कर्मचारियों को ईमानदरी के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक समन्वय पुलकित सिंघल भी उपस्थित थे।साथ ही मंडल वाणिज्य विभाग के 4 कर्मचारियों को माह मई एवं जून में टिकट चैकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक समन्वय पुलकित सिंघल द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले मंडल के 4 टिकट चेकिंग कर्मचारी यू.के.सिंह टीटीई बिलासपुर,वेदप्रकाश टीई अनूपपुर, श्रीमती बसंती सिंह टीटीआई बिलासपुर एवं श्रीमती सकीना बानो टीटीआई बिलासपुर द्वारा माह मई एवं जुन में 4 लाख से अधिक टिकट चेकिंग आय अर्जित की गई। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे,ओमप्रकाश जायसवाल, सहा.वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वाइन सहित वाणिज्य विभाग के कर्मचारी-गण उपस्थित थे।वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अमर कुमार सहित 05 कर्मचारियों द्वारा किए गए इस उत्कृष्ठ कार्य की सराहना की गई तथा उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गई।