
प्रेम सोमवंशी

कोटा – दो मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हो गए है..मिली जानकारी के अनुसार शाम 07-बजे के लगभग महामाया ढाबा गोबरीपाट के पास स्कूटी क्रमांक CG 12 AP 2872 और पल्सर बाइक क्रमांक CG 28 M 3716 की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

वाहनों के आपस मे टकराने से 03-लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं..जिसे डायल 112 ने कोटा हॉस्पिटल पहुचाया जहा पर घायलों की गंभीर हालत की वजह से तीनो को बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया गया..घायलों में एक कोटा निवासी रिशाद अहमद खान पिता शकील अहमद उम्र 21 वर्ष

व एक लिटिया निवासी राम रक्षित यादव पिता अशोक यादव उम्र 22 वर्ष वही ग्राम टांडा का रवि कुमार कौशिक पिता ऋषि उम्र 24 वर्ष बताया जा रहा है..नए वर्ष के पहले दिन क्षेत्र में लोगो की भीड़ उमड़ी थी,

लिहाज़ा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम लगातार क्षेत्र में थी, इसी दौरान डायल 112 को इस दुर्घटना की सूचना मिली और घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया गया।
