पचपेड़ी

ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का आतंक जारी,, आग के चपेट में आने से मवेशी की हुई मौत,,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला…

उदय सिंह

मस्तूरी/पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्वों का आतंक इन दिनों सर चढ़कर बोल रहा है। इसे स्थानीय पुलिस की नाकामी कहे या फिर असामाजिक तत्वों के बुलंद हौसले, दोनों ही सूरत पर क्षेत्र के ग्रामीण ही परेशान हो रहे हैं एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जहां कुछ असामजिक तत्वों ने ग्राम शिव टिकारी के पैरे के ढेर को आग लगा दी।

जिसके जद में आकर एक मवेशी की मौत हो गई। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई है। जहा ग्राम शिव टिकारी निवासी राम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात कुछ असामजिक तत्वों ने उनके घर के सामने रखे पैरे के ढेर को आग के हवाले कर दिया। जब आग बढ़ी तो आंगन गई प्रार्थी की बहु ने उसकी सूचना प्रार्थी को दी। जहा मौके पर पहुंच राम साहू के घर वालो ने आग पर काबू पाया। लेकिन इसी बीच वहा मौजूद गांव के साढ़ आग के चपेट में आ गया। जिससे रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

इधर इस मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पुरे मामले में यह बात तो साफ है की क्षेत्र में अब स्थानी पुलिस का भय असामाजिक तत्व के बीच नहीं रह गया है, तभी तो वह बेखौफ होकर क्षेत्र में दहशतगर्दी का माहौल व्याप्त कर रहे हैं उक्त मामले में भी उनके इस कारनामे से एक मवेशी की जान चली गई है वह तो किस्मत अच्छी थी कि आग की चपेट में कोई इंसान नहीं आया है अन्यथा वहां की स्थिति और भी भयावह होती।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद