
जुगनू तंबोली

रतनपुर – कोरबा से बिलासपुर और बिल्हा तक मेन रोड में कई अवैध कोयले के खरीददार चोरी का कारोबार चला रहे है, जो रोजाना लाखों रुपए इस काले हीरे की अफरा तफरी कर बना रहे है, यूँ पुलिस चाहे तो रोजाना कार्रवाई और छापेमारी करे तो कई छोड़े बड़े काले कारोबारी पकड़े जा सकते है, लेकिन इस काले धंधे में भी ईमानदारी से मैनेज करने का कार्य किया जाता है, लिहाज़ा कभी कभी ही चोरी का कोयला अफरा तफरी करते आरोपी पकड़े जाते है, वरना यह काम इतनी होशियारी से की जाती है कि संबंधित विभाग को इसकी भनक तक नही लगती, लेकिन पुलिस समय समय पर ऐसे मामले पकड़कर चोरी के इस खेल का खुलासा कर देती है। इसी तरह रतनपुर ने बेलतरा अंधियारी पारा रोड से घेराबंदी कर 2 ट्रेक्टर को पकड़ा है, जिनमें 8.5 टन चोरी का कोयला परिवहन करने की आशंका पुलिस को है, जिन्होंने दोनों ट्रेक्टर के चालकों भद्रपाल सिंह गोंड पिता मेलुराम गोंद उम्र 28 वर्ष और दिलीप पोर्ते पिता शंकरलाल पोर्ते उम्र 21 वर्ष निवासी अंधियारीपारा को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ 41 1-4, 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।