
डेस्क

मुंगेली- जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के मराठी सोढ़ी गाँव मे रहने वाले तीन युवक मारो की ओर से गाँव वापस लौट रहे थे, तभी खुटेरा गाँव के पास अंधेरे में सड़क पर खड़ी हाइवा के पिछले हिस्से में उनकी बाइक जा भिड़ी जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 कि मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ से उसकी हालत को देखते हुए उसे सिम्स रिफर कर दिया गया है। मामले में यह बड़ी लापरवाही रही कि दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची 108 की टीम ने पुलिस को सूचना नही दी और न ही मृत युवकों के शव को उठाया, जिसकी वजह से दोनों युवकों के शव रात भर सड़क पर ही पड़े रहे।