
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किसान परसदा में लालू खांडे द्वारा पुरानी रंजिश की बात को लेकर किसान परसदा के ही ग्रामीण परस राम घृतलहरे को तलवार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए परिजनों द्वारा सी एस सी मस्तूरी ले जाया गया जहाँ से पीड़ित परस राम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर कर दिया गया।
परिजनों द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना मस्तूरी मे दर्ज करने पर थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा आरोपी युवक लालू खांडे को अभीरक्षा मे ले लिया गया एवं उसके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है।