छत्तीसगढ़बिलासपुर

टिकट मिलने के बाद अरुण साव पहुंचे देवी शरण में, पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत का किया दावा

जब से अरुण साव् को प्रत्याशी घोषित किया गया है उनकी दिनचर्या ही बदल गई है अचानक से वे कार्यकर्ताओं से घिर गए हैं और पूरा दिन लोगों से मिलने में गुजर रहा है। अब तक नेपथ्य में रहे अरुण साव के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

भारतीय जनता पार्टी ने आर एस एस के पुराने कार्यकर्ता और भाजयुमो में विभिन्न पदों पर रहे पूर्व उपमहाधिवक्ता अरुण साव पर भरोसा करते हुए उन्हें बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस घोषणा के बाद मां का आशीर्वाद प्राप्त करने अरुण साव सोमवार को सिद्ध शक्तिपीठ रतनपुर मां महामाया के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने देवी की पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद मांगा, वही क्षेत्र की सुख समृद्धि की भी कामना की। रतनपुर पहुंचने पर रतनपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी अरुण साव् ने कहा कि वे दरी कुर्सी बिछाने वाले और झंडा उठाने वाले जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं ।एक साधारण और मामूली जमीनी कार्यकर्ता पर भरोसा कर पार्टी ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां साधारण से साधारण कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है। यहां, पद ,परिवार के भरोसे नहीं मिलता।

इसलिए उन्होंने पार्टी का धन्यवाद करते हुए पार्टी को विश्वास दिलाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जितने वोट मिले थे उससे अधिक वोट का रिकॉर्ड बनाकर वे भरोसे को कायम रखेंगे। उन्होंने कहा पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास और आम आदमी के लिए किए गए कार्यों से परिचित है। विदेशों में भी प्रधानमंत्री की विदेश नीति और कूटनीति की दुनिया कायल हो रही है जनता पहले ही तय कर चुकी है लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा। इसलिए अरुण साव् को पूरा भरोसा है कि इस बार भी जीत उन्हीं की होगी। उन्होंने कहा की पार्टी की तैयारियां हो चुकी है । मंडल स्तर पर बैठक कर ली गई है, छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी मैदान में जुट चुका है। सभी को साथ लेकर चलने की रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक-एक वोटर तक पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री के विकास के नाम पर जनता से समर्थन मांगा जाएगा। जब से अरुण साव् को प्रत्याशी घोषित किया गया है उनकी दिनचर्या ही बदल गई है अचानक से वे कार्यकर्ताओं से घिर गए हैं और पूरा दिन लोगों से मिलने में गुजर रहा है। अब तक नेपथ्य में रहे अरुण साव के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है।

error: Content is protected !!
Letest
रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ