क्राइमबिलासपुर

डीएसपी पर हमला करने वाले 5 ऑटो चालक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी निकला हमलावर

डेस्क

बिलासपुर में ऑटो चालको, खासकर एक धर्म विशेष के ऑटो चालकों की गुंडागर्दी और मनमानी बढ़ती ही जा रही है । बात बात पर किसी की भी पिटाई कर देना, किसी से भी उलझ जाना, इनकी आदत बन चुकी है। सड़क पर यही ऑटो चालक किसी भी वाहन चालक से बदतमीजी करने से गुरेज नहीं करते। हर बात पर अपने संगठन का धौंस दिखाने वाले ऑटो चालकों का गिरोह शहर में किसी अपराधिक गिरोह से कम नहीं है। लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें नजरअंदाज करती है और इसका ही खामियाजा जब विभाग के एक अधिकारी को उठाना पड़ा तब पुलिस की नींद टूटी और सोमवार को शहर के सभी इलाकों में, खासकर रेल्वे क्षेत्र में जगह-जगह नाकेबंदी कर ऑटो चालकों की तलाशी और धरपकड़ की गई।

मामले की शुरुआत रविवार को हुई। बालोद के रहने वाले भूपत सिंह धनेश्वरी कोरबा जिले में डीएसपी है। वर्तमान में वे उरगा थाना में पदस्थ हैं। उनकी बहन बिलासपुर में रहकर पढ़ाई करती है। रविवार को डीएसपी भूपत की बहन पीएससी की परीक्षा देने दुर्ग गई हुई थी। अपनी बहन को लेने डीएसपी भूपत सिंह धनेश्वरी दुर्ग गए हुए थे और रात को अमरकंटक एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचे। रात करीब 11:30 बजे स्टेशन से ऑटो में सवार होकर भूपत सिंह और उनकी बहन गांधी चौक की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ और सवारियां मिली तो ऑटो चालक ने डीएसपी को ना पहचानते हुए उन्हें आगे बैठने के लिए कहा।

डीएसपी ने नियम के खिलाफ बैठने से मना कर दिया तो गुस्साए ऑटो चालक ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी। डीएसपी की बहन ने उस दौरान बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और दोनों दूसरे ऑटो में बैठकर गांधी चौक पहुंचे । लेकिन वह ऑटो चालक जिसके साथ डीएसपी का विवाद हुआ था, अपने साथियों के साथ पीछा करते हुए गांधी चौक पहुंच गया और गांधी चौक में डीएसपी को घेर कर उन पर लाठी , रॉड आदि से हमला बोल दिया । सभी मिलकर डीएसपी की पिटाई करने लगे और रॉड से डीएसपी का सर फोड़ दिया। जब डीएसपी की बहन ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी इन गुंडों ने मारपीट की । इस हमले में डीएसपी बेहोश होकर जमीन पर गिर गए ।

किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी गई ,लेकिन तब तक सभी ऑटो चालक वहां से भाग निकले थे। रात में ही डीएसपी को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया। वही जब यह जानकारी हुई कि घायल कोरबा जिले के डीएसपी है तो अचानक से पुलिस सक्रिय हो गई और रात में ही बिलासपुर में ऑटो चालक, खासकर एक धर्म विशेष के ऑटो चालकों तलाश शुरू हो गयी।

अधिकांश मामलों की तरह कोरबा जिले के डीएसपी पर हमला करने वालों में मुख्य आरोपी मोहम्मद अल्ताफ निकला । जिसके अलावा ऑटो चालक मोहम्मद शमीम, राजू खान, गोलू श्रीवास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है । पांच आरोपियो में से चार मुस्लिम है।

वही सोमवार सुबह से रेलवे स्टेशन और रेलवे क्षेत्र में नाकेबंदी कर पुलिस एक-एक ऑटो की तलाशी लेती रही। बिलासपुर में ऑटो चालकों के संग का नेतृत्व कर्ता दो अलग-अलग धर्मों के हैं और इसी वजह से ऑटो चालक भी दो भागों में बट चुके हैं ।इन्हीं में से एक समूह द्वारा अक्सर मारपीट और खून खराबा किया जाता है, जिसे लेकर दूसरे संघ ने भी कई बार आपत्ति दर्ज कराई है। देखा जाता है कि इसी गुट के सदस्य अक्सर मारपीट और हंगामे में शामिल होते हैं, फिर भी पुलिस तुष्टीकरण के नाम पर इन्हें नजरअंदाज करती रही है। लेकिन जब खुद के विभाग के अधिकारी पर हमला हुआ तो पुलिस अचानक सक्रिय हो गई।

जबकि शायद ही ऐसा कोई दिन है जब बिलासपुर के ऑटो चालक, खासकर एक धर्म विशेष से संबंध रखने वाले ऑटो चालकों के संघ के सदस्य इस तरह हंगामा नहीं करते । अगर पुलिस शुरू से ही उन पर नकेल कस रही होती तो फिर उन्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता।

जाहिर है ऑटो चालक पहचान नहीं पाए कि उनके ऑटो में सवार यात्री डीएसपी है। उन्होंने तो उसे आम यात्री समझ कर वही बर्ताव किया, जो वह रोज करते हैं । इससे ही पुलिस समझ सकती है कि शहर के ऑटो चालक किस तरह आम लोगों के साथ रोजाना बर्ताव कर रहे हैं और विरोध करने पर उनके साथ किस तरह बदसलूकी की जा रही है । यह बात हालांकि पुलिस अच्छी तरह जानती है, लेकिन उन्हें इंतजार ऐसी ही किसी घटना की होती है ।अब भी आंख खुले तो बेहतर है, नहीं तो फिर हालात वही ढाक के तीन पात से होंगे। सोमवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिम्स जाकर घायल डीएसपी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि उनके हमलावर पकड़े जाएंगे और किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...