
उदय सिंह
पचपेड़ी – चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहा एक शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जिसके कब्जे से 4 लाख कीमती सोने को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मानिकचौरी मेन रोड में एक व्यक्ति अपने पास में संदिग्ध रुप से सोने का जेवर रख बेचने के फिराक में खड़ा है, जिस पर ग्राम मनिकचौरी पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर
आरोपी जयकिशन देवार पिता संजय देवार उम्र 36 साल निवासी बलौदाबाजार भैसा पसरा थाना व जिला बलौदा बाजार छ. ग. के कब्जे से पर्स के अंदर सोने के चटकन, मंगलसूत्र, झुमकी, सिक्का को जप्त कर चोरी के संदेह पर पूछताछ करने से आरोपी द्वारा चोरी का सामान होना स्वीकार किया जिस पर 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।