बिलासपुर

बंद सीसीटीवी कैमरों से हो रही सिम्स की निगरानी…. भर्ती मरीज के सामानों की हुई चोरी… नगदी रकम, मोबाईल सहित दस्तावेज ले गए चोर,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – अंचल के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल में बाइक चोरी के बाद अब अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहा चोरों ने वार्ड अंदर में मरीज के पास रखे पैसे से भरे पर्स पर अपना हाथ साफ किया है। जिसकी लिखित शिकायत परिजन ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के लखराम में रहने वाले सुयश दुबे अपनी मां राखी दुबे की तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए सिम्स के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। जहा गुरुवार की रात वे वार्ड में अपनी मां के साथ थे। रात करीब दो बजे उनकी मां की नींद खुली। इस दौरान उनका बैग बेड के पास से गायब था। उन्होंने अपने बेटे को जगाकर इसकी जानकारी दी। इस पर सुयश ने वार्ड में मौजूद नर्स और गार्ड से पूछताछ की। इसी बीच पता चला कि एक बैग वार्ड के बाहर पड़ा है। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो बैग से करीब 24 हजार रुपये, मोबाइल और दस्तावेज गायब थे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अस्पताल के अधिकारियों काे दी। इसके बाद कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इधर पीड़ित सुयश दुबे और उनके साथी चोरों की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि गोंडपारा में एक युवक चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहा है। युवकों ने उसे पकड़कर पूछताछ की। इसमें संदेही युवक गोलमोल जवाब दे रहा था। उसे पकड़कर सिम्स चौकी लाया गया। यहां पर एक मोबाइल को उसके मालिक ने पहचान लिया। उसने बताया कि बीती रात ही उसका मोबाइल वार्ड से गायब हो गया था। उसने चोरी की शिकायत नहीं की है। वहीं, दूसरे मोबाइल के मालिक की जानकारी नहीं मिल पाई है। पूछताछ में पता चला है युवक के और भी साथी हैं। आशंका है कि उसके साथियों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज