
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर– कोनी थाना क्षेत्र स्थित पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय परिसर के चित्रकोट छात्रावास में बनाये गए कोविड 19 केयर सेंटर में 21 अगस्त की सुबह उपचार के लिए भर्ती किये गए एक मरीज ने केयर स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उसके हाथ मे चोट लगी थी और वह घायल हो गया था। मामले में घटना के तत्काल बाद घायल मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कर ईलाज कराया गया, वही अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उक्त मामले में मरीज के ख़िलाफ़ कोनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, दरअसल कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ सौरभ शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि मरीज चेतन ताम्रकार पिता संतोष ताम्रकार उम्र 24 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर द्वारा भर्ती के समय से ही केयर सेंटर में स्टॉफ से दुर्व्यवहार किया जा रहा था और यहाँ इलाज नही कराने की जिद की जा रही थी, जो निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने उसे छोड़ने के लिए हंगामा मचा रहा था, घटना के दिन भी उसने जिद करते पार्टीशन में लगे कांच को हाथ से मारकर तोड़ दिया, जिससे उसके हाथ मे चोट लगी और उसे जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन इस दौरान उसने स्टॉफ से दुर्व्यवहार करते हुए सामानों को नुकसान पहुँचाया और महामारी से बचाव के लिए जारी स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा पहुँचाने की कोशिश की, जिसके खिलाफ शिकायत के आधार पर कोनी पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।