अवर्गीकृत

कुंडा दुख निवारण गुरुद्वारा में मनाया गया श्री निशान साहिब चोला परिवर्तन कार्यक्रम

डेस्क

कबीरधाम जिले के कुंडा स्थित श्री दुखनिवारण गुरुद्वारा में 18 वे वर्ष भी श्री निशान साहिब चोला परिवर्तन समारोह का आयोजन किया गया। जहां देश भर से साध संगत शामिल होने पहुंचे । साल 2002 में संत हरदीप सिंह द्वारा कुंडा में दुख निवारण गुरुद्वारा की स्थापना की गई थी उसी दौरान यहां श्री निशांत साहेब जी की भी स्थापना भी हुई थी।तब से प्रतिवर्ष राखी पूर्णिमा पर विधिवत चोला परिवर्तन समारोह का आयोजन किया जाता है । समारोह की शुरुआत यहां 15 जुलाई 2019 से 75 अखंड पाठ साहिब की लड़ी की सेवा के साथ आरंभ हुई थी जो 15 अगस्त श्रावण पूर्णिमा चोला परिवर्तन कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई । गुरुद्वारा में स्थापित श्री निशान साहिब का चोला विधिपूर्वक उतारा गया फिर पवित्र जल से स्नान कराकर नया चोला धारण कराया गया। इस दौरान यहां गुरु का जस गायन दिनभर चलता रहा। बाबा संत हरदेव सिंह की अगुवाई में यहां अरदास की गई जिसमें सबके लिए मंगल कामना शामिल थी। वही हमेशा की तरह गुरु के अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें साध संगत के साथ आसपास के हजारों ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने लंगर छका।

दुख निवारण गुरुद्वारा कुंडा की मान्यता है कि यहां मत्था टेकने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और जीवन से दुख का नाश होता है यहां कई ख्याति प्राप्त लोग भी पहुंचे हैं इस वर्ष भी चोला परिवर्तन समारोह से पहले यहां जिले की प्रभारी मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी परिवार के साथ पहुंची थी जिन्होंने दरबार में मत्था टेककर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चोला परिवर्तन समारोह में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से भी साध संगत पहुंचे, जिन्होंने आयोजन में हिस्सा लेते हुए खुशियां प्राप्त की। आयोजन का यह 18 वर्ष था । दुख निवारण गुरुद्वारा कुंडा में वर्षभर विविध आयोजन होते रहते हैं लेकिन चोला परिवर्तन समारोह सबसे प्रमुख आयोजन है। जिसके लिए गुरुद्वारे को खूब सजाया गया था । इसी दिन स्वतंत्रता दिवस होने के कारण इस बार श्री निशान साहेब चोला परिवर्तन समारोह में देश भक्ति का रंग भी हावी दिखा और यहां सजावट में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंगों का खूब इस्तेमाल हुआ। सुबह से लेकर शाम तक चले आयोजनों में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार