
आलोक
देवरीखुर्द में समस्याओं का अंबार है। पानी और सड़क सबसे बड़ी समस्या है। हाई स्कूल मार्ग इस कदर जर्जर है कि बच्चे स्कूल तक भी नहीं पहुंच पा रहे। इसे लेकर पिछले 7 दिनों से उपसरपंच ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर भूख हड़ताल कर रहे है। पिछले 7 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे उपसरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर की सेहत लगातार बिगड़ रही है उनके साथ ही 14 अन्य ग्रामवासी भी क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं ग्रामीणों के इतना कष्ट सहने के बाद भी प्रशासन इस ओर से आंखें मूंदे बैठा है
इसलिए देवरीखुर्द के ग्रामीणों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और क्षेत्र के विधायक कृष्णमूर्ति बांधी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस विषय में हस्तक्षेप की मांग की है ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा कि इस इलाके में सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित कर उपसरपंच और ग्रामीणों का भूख हड़ताल खत्म कराया जाए नहीं तो उपसरपंच की सेहत और बिगड़ सकती है बड़ी संख्या में पहुंचे देवरीखुर्द के लोगों ने यहां अपनी समस्याएं गिनाई