बिलासपुर

शिक्षक से झपटमारी और किसान परिवार के घर चोरी के मामलों का खुलासा…. सरकंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में झपटमारी और चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा 2 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। यह कार्रवाई अप.क्र. 792/2025 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस और अप.क्र. 805/2025 धारा 331(4), 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत की गई।

प्रार्थी राममूर्ति साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 मई की रात चांटीडीह मोड़ के पास दो अज्ञात युवकों ने उनसे मोबाइल और सोने की चेन झपट ली थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मनीष गंधर्व उर्फ दादू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साथी अंकित साहू फरार था। 7 जून को सूचना मिली कि अंकित शनिचरी रपटा क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया।

पूछताछ में अंकित ने साथी अनीश मेमन के साथ मिलकर चिंगराजपारा क्षेत्र में एक घर से 2 लाख रुपये के जेवर चोरी करना स्वीकारा। इन जेवरों को अनीश ने अपनी मां शबाना बेगम के माध्यम से बैंक में गिरवी रखा और कुछ जेवर रतनपुर के सुनार पंकज सोनी को 30 हजार रुपये में बेच दिए थे। आरोपियों से बरामद जेवर प्रार्थिया अनुपा साहू की चोरी गई संपत्ति के रूप में चिन्हित किए गए। पुलिस ने आरोपी अंकित साहू, अनीश मेमन, शबाना बेगम और पंकज सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में सरकंडा पुलिस टीम के प्रमोद सिंह, बलवीर सिंह, विवेक राय, विकास यादव, एस.के. पाटले और संजीव जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने टीम की प्रशंसा की है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...