
डेस्क
शनिवार को दपूम रेलवे रायपुर रेल मंडल में राजेश अग्रवाल सदस्य रोलिंग स्टॉक,रेलवे बोर्ड का आगमन हुआ। उन्होने वैगन रिपेयर शाप (डब्ल्यू आर एस) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डब्ल्यू आर एस के फ्लो चार्ट से पूरे डब्ल्यू आर एस के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं वैगनो के रख रखाव का अवलोकन किया वहा बन रहे नये बॉडी शॉप स्थल का ड्रॉइंग से मिलान किया । डब्ल्यू आर एस के सुरक्षा मानकों, मशीनो की तकनीकी बारीकियों पर अधिकारियों,सुपरवाइजरों-कर्मचारियों से जानकारी ली
वैगन के विभिन्न प्रकार बॉक्स एन, बीओबीआर एन, में लगने वाले बफर, बोगी, व्हील, बेअरिंग, कलपुर्जो, टूल्स, ब्रैकिंग सिस्टम बीएमबीसी के परीक्षण के तौर-तरीके का निरीक्षण किया। इस अवसर पर व्हील को टर्निंग में उपयोग आने वाली वर्टीकल टर्निंग मशीन एवं 01 मेगा वाट रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट का शुभारंभ किया।
ततपश्चात पीपीयार्ड भिलाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें वैगन पार्क का उद्घाटन, हर्बल पार्क में वृक्षारोपण, यार्ड (लाईन 4-5) का निरीक्षण, आरओएच डिपो के ट्रॉली अनुभाग का निरीक्षण एवं कंप्रेसर का उद्घाटन किया ।
डबल्यु आर सी / बी एम वाई में निरीक्षण किया इस दौरान उन्होनें वृक्षारोपण किया। सक्षम -2 के तहत आधुनिक रूप से सुसज्जित कर्मचारी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया । सक्षम ट्रेनिंग बुक का विमोचन किया, एक हाइड्रा का मशीन का शुभारम्भ किया । पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया । डबल्यु आर सी फेज-2 शेड का उद्घाटन किया।
राजेश अग्रवाल, ने पीपीयार्ड भिलाई के हर्बल पार्क, वैगन पार्क की खुले दिल से तारीफ की उसे भारतीय रेलवे में विशेष स्थान दिलाये जाने स्मार्ट यार्ड बनाये जाने पर जोर दिया ऊर्जा संरक्षण को बढ़ाने, तकनीकी कौशल को बढ़ाने,उपलब्ध साधन -संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा आउट पुट देने पर जोर दिया।