
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – जिले में शुक्रवार को फिर कोरोना के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमे एक ही परिवार के दो सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगला के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी थी। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने अपोलो हॉस्पिटल में 16 जून को भर्ती कराया था। जहाँ जांच के दौरान मरीज में फेफड़े में समस्या के साथ कैंसर के लक्षण पाए गए थे। इस बीच बुजुर्ग की बेटी और बहू अपने पिता को देंखने पहुँचीं थी। जहाँ पिता की हालत देख कर उन्हें कैंसर हॉस्पिटल मुंबई शिफ्ट करने परिवार के सभी सदस्यों की सहमति बनी। लेकिन एयर एम्बुलेंस वालो ने बिना कोरोना जांच के मरीज को शिफ्ट नही करने की शर्त रखी थी। लिहाजा परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर 17 जून को 70 वर्षीय बुजुर्ग और उसके दो पुत्र की आरटी पीसीआर जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी मिलते ही अपोलो हॉस्पिटल में हड़कम्प मच गया है। क्योंकि जांच रिपोर्ट आने के पूर्व मरीज आईसीयू वार्ड में एडमिट थे। जहाँ उसके 41 वर्षीय पुत्र भी अपने पिता के देखभाल के लिए मौजूद था। अब इनकी कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट करने की प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दे इन नए मरीजो को मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 170 हो चुकी है। जिसमे 136 मरीजो को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया है, तो वही अब भी 32 एक्टिव मरीज है जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
पिता की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र से बाई रोड लौटा था पुत्र..
70 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जैसे ही मरीज के बड़े पुत्र को हुई। तो वह 17 जून को अकोला महाराष्ट्र से बाई रोड अपनी पत्नी के साथ शहर लौटा था। जहाँ पिता को मुंबई ले जाने की इच्छा के कारण ही उनकी आरटी पीसीआर जांच की गई थी।
अपोलो आने से पूर्व निजी हॉस्पिटल में कराई थी ईसीजी..
70 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों ने अपोलो हॉस्पिटल लाने से पूर्व मंगला के वंदना हॉस्पिटल में जांच कराई थी। जहाँ के डॉक्टरों ने उनकी ईसीजी जांच की थी। जिसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल लाया गया था। अब बजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी को ट्रेस करने स्वास्थ्य विभाग का अमला जुट गया है।
फिर हुआ सैम्पल रिजेक्ट..
शुक्रवार को एक ही परिवार के दो मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता,41 वर्षीय पुत्र सहित करीब 26 वर्षीय पुत्र की आरटी पीसीआर जांच सैम्पल लिया गया था। जिसमे से केवल दो ही मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट रायपुर लैब से रिजेक्ट कर दी गई है। आपको बता दे पहले भी जिले के करीब 873 से अधिक संदेहियों के सैम्पल रिजेक्ट हो चुके है। जिससे शासन के लाखों रुप्ए का नुकसान उठाना पड़ा था। जिसके बाद भी सैम्पल रिजेक्ट होने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। बहरहाल एक ही परिवार के दो लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी सदस्यों की आरटी पीसीआर जांच करने बात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे है।
पिता के देखभाल के लिए चिंतित पुत्र एक ही हॉस्पिटल में एडमिट करने की कर रहा मांग…
अपोलो में एडमिट 70 वर्षीय बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। जबकि उसके 41 वर्षीय पुत्र को बिलासपुर कोविड 19 हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा रहा है। इस दौरान संक्रमित पुत्र ने एक ही जगह दोनों को एडमिट कराने की मांग स्वास्थ्य अधिकारियों से की थी ताकि वह अपने पिता के पास ही रहे।