
भुवनेश्वर बंजारे
बाराद्वार– महिला को घर में अकेला पाकर घर में घुसकर लूटपाट करने वाले आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत पासीद रोड किरारी निवासी मोनिका राठौर ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि 10 अक्टूबर को प्रार्थिया घर के अंदर बाथरूम में कपडा धो रही थी उसी समय एक अज्ञात ब्यक्ति घर के बाहर के बाउण्ड्री को कूद कर कमरे के अंदर आया। और बाथरूम में पहुंच चाकू की नोक पर महिला के गले से मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गया। इधर मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कि तभी पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त घटना को किरारी भांठापारा निवासी खेमलाल केंवट ने अंजाम दिया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी हुए मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। वही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेयी ,सउनि यश्वंत राठौर, प्रआर. विजय पटेल, आर. फूलचंद जाहिरे ,आर.अलेक्सियुस मिंज, आर. फारूख खान, का योगदान रहा