
उक्त सभी स्टेशनों में सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
भारत निर्वाचन आयोग और भारतीय रेल्वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अनूठी पहल करने जा रहे हैं। इसके तहत मतदाता जागरूकता के संदेशों को ट्रेन के डिब्बों में चस्पा किया जायेगा। ये ट्रेनें जिन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, वहां प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।
इसी क्रम में बिलासपुर स्टेशन में भी 9 अप्रैल को गुजरने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12834 में मतदाता जागरूकता के संदेशों को चस्पा किया गया है। ट्रेन के आगमन पर प्लेटफार्म में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। बिलासपुर स्टेशन में सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन पहुंचेगी और 11 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर हरी झण्डी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे।
हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12834 जो 8 अप्रैल को हावड़ा स्टेशन से चलते हुए 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ स्टेशन में सुबह 9ः06 बजे, चांपा स्टेशन में 10ः14 बजे, बिलासपुर स्टेशन में 11ः40 बजे, रायपुर स्टेशन में 13ः35 बजे और दुर्ग स्टेशन में 14ः40 बजे पहुंचेगी। उक्त सभी स्टेशनों में सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। इस बीच प्लेटफार्म पर ही यात्रियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की जायेगी। उक्त ट्रेन में मतदाता जागरूकता के संदेशों को चस्पा किया गया है। जिससे अधिक से अधिक यात्रियों के बीच मतदाता जागरूकता के संदेश पहुंचाया जा सके।
