
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51 हजार नगद राशि एवं ट्राफी ब्लू डॉल्फिन को प्रदत्त किया गया

रतनपुर रवि सिंह ठाकुर
छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग मैच प्रतियोगिता 2019 सीजन 4 की रोमांचक फाइनल मुकाबले में ब्लू डॉल्फिन खैरा रतनपुर की महिला टीम ने प्रतिद्वंदी पथरिया पैंथर्स को 5 अंक से परास्त कर चैंपियन खिताब पर किया कब्जा ।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैनो कुंजाम एवं बेस्ट रेडर छाया चंद्रवंशी को चुना गया।
जिला कबड्डी संघ बिलासपुर एवं नव युवक खेल युवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति भवन मैदान में किया गया।महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 6 टीम ने हिस्सा लिया।हियर बिलीव प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए ब्लू डॉल्फिन खैरा की टीम ने लगातार विरोधी टीम को परास्त कर फाइनल मुकाबले में अपना स्थान सुनिश्चित किया।उद्घाटम मैच में बजरंगी बिलासपुर की टीम को 12 अंक से हराकर अपना पहला जीत दर्ज किया।इसके बाद लगातार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले मे ब्लू डॉल्फिन खैरा ने कवर्धा क्विंस को 16-21 के मुकाबले 6 अंक से करारी मात देकर फाइनल मुकाबले के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।फाइनल मुकाबला मेजबान पथरिया पैंथर एवं ब्लू डॉल्फिन के मध्य खेला किया गया।दोनों टीमों के महिला खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ।पूरा जिसमें बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 25-30 अंक से परास्त कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51 हजार नगद राशि एवं ट्राफी ब्लू डॉल्फिन को प्रदत्त किया गया।पूरे प्रतियोगिता के दौरान बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मैनो कुंजाम,बेस्ट रेडर छाया चंद्रवंशी को 11 सौ रूपए नगद राशि व ट्रॉफी ,राइट कार्नर संगीता चंद्रवंशी,लेफ्ट कार्नर रोशनी मरावी को सम्मानित किया गया।
टीम मैनेजर पितांबर पोर्ते पशु चिकित्सालय बेलगहना,टीम ऑनर रामायण सिंह पोर्ते,अमित आर्मो, सरपंच शिव कुमार राज,गौतम साहू,राजेंद्र जगत,नंद कुमार साहू एवं कोच राजेंद्र जगत प्राचार्य हरनमुड़ी के मार्गदर्शक,अनुभव, मेहनत से खिलाड़ी पूजा देवांगन कप्तान, छाया चन्द्रवंशी ,सरस्वती ठाकुर, संगीता चंद्रवंशी, रीना यादव,सुषमा यादव ,तारणी ठाकुर ,जिनेश्वर प्रेमी, सुनीता ध्रुव ,रोशनी मरावी ने अपनी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर फाइनल खिताब अपने नाम किया।छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग सीजन 4 खिताब पर जीत दर्ज करने पर कांग्रेस नेता विभोर सिंह ,मनमोहन सिंह,कैलाश चन्द्र पोर्तें ,अभिमन्यु मरकाम ,रमेश सोनी,राजेन्द्र आर्मो,सत्यपाल पोर्ते,देवराज पोर्ते ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।