प्रकृति

बेहतर पर्यावरण के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण , सुरक्षा की ली जिम्मेदारी

डेस्क

समाजसेवी और देश हित में काम करने वाली संस्था रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा बारिश के इस मौसम में वृहद् पैमाने पर वृक्षारोपण कर हरिहर छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यावरण और जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब द्वारा धौराभाठा डोलोमाइट खदान क्षेत्र में सतीश शाह और हरीश शाह के खदान में वृक्षारोपण किया गया। सत्र 2019- 20 के रोटरी क्लब अध्यक्ष और एमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे के नेतृत्व और सचिव चंचल सलूजा के साथ यहां करीबी 130 नीम, जामुन और कदंब के पौधे लगाए गए । खास बात यह कि यहां छोटे पौधे लगाने की बजाए तैयार पेड़ लगाए गए ताकि वे आसानी से पनप सके। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और फेंसिंग की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही पौधे, पेड़ का आकार ले सके इसलिए नियमित सिंचाई को लेकर भी रोटरी क्लब ने योजना तैयार की है।

इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि बिलासपुर मैं लगातार पड़ रहे सूखे और गर्मी से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की आवश्यकता है। सरकारी प्रयास के साथ निजी संस्थाओं को भी इस दिशा में जिम्मेदारी लेनी होगी। वृक्षारोपण के इस आयोजन में रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय दुबे, सचिव चंचल सलूजा के साथ उद्योग संघ और तिफरा व्यापारी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे। साथ ही इस अवसर पर रोटरी क्लब के रज्जू अग्रवाल, मोतीलाल सुलतानिया, श्री अंजारे, अमित चक्रवर्ती ,सत्यजीत बोस, डॉ शीला तिवारी, एनके वर्मा, डॉक्टर एन के जेम्स, नवनीत अग्रवाल, डॉक्टर आर के सक्सेना, भावी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रोहित शिवहरे और अमित एवं सतीश शाह के परिजन मौजूद थे। वृक्षारोपण के आयोजन में खदान के कर्मचारियों ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। आगामी दिनों में भी इसी तरह चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण की बात रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय दुबे ने कही है।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज