
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले में कोरोना के संक्रमण दर को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न प्रतिबंधों को लागू किया गया है, इसी क्रम में शहर में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। तमाम उपायों को एहतियात के तौर पर लिया जा रहा है, जिसमें जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जन चौपाल को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। ताकि जिलेवासी भीड़ सहित अन्य परिस्थितियों में शामिल न होकर वायरस के संक्रमण से बच सके। फ़िलहाल पिछले जन चौपाल में भी बड़ी संख्या जिलेवासी अपनी शिकायत, समस्या और मांग को लेकर आवेदन देने पहुँचे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए ही अब से जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है।