
आकाश दत्त मिश्रा
पूर्व विदेश मंत्री स्व सुषमा स्वराज को मुंगेली जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उनके द्वारा देश व पार्टी को दिए योगदान को याद करते हुए वरिष्ठ नेता गिरीश शुक्ला ने उनके कार्यो से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए उनके असमय चले जाने को अपूर्णीय क्षति बताया। इस अवसर पर गिरीश शुक्ला, द्वारिका जायसवाल, मोहन भोजवानी,शैलेश पाठक,प्रेम आर्य,राजेन्द्र वैष्णव,शिवप्रताप सिंह,सुनील पाठक,मानस सिंह बैस,शिवकुमार बंजारा,कोटूमल दादवानी,जयप्रकाश मिश्रा, मुकेश रोहरा,शैलेन्द्र तिवारी,आशीष मिश्रा, प्रवीण सोनी,अन्नू सोनी,कलीम बागडी, नन्दकिशोर सिंह,जीवन पटेल,रामशरण यादव,अनीश जैन,राजीव श्रीवास,पंकज सोनी,आसिफ खोखर,अरुण राजपूत,मन्नू मांडले, माधव राजपूत,रघुराई राजपूत , नितेश भारद्वाज आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।