
रमेश राजपूत
रायपुर – जिले में अभनपुर थाना क्षेत्र में 31 अक्टूबर की रात सारखी के निर्माणाधीन हाई स्कूल मैदान के झोपड़ी में नागेश ध्रुव पिता स्व ईतवारी ध्रुव उम्र 26 वर्ष निवासी देवदा थाना आरंग जो ठेकेदारी का काम करता था, उसकी लाश मिली थी, मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है, मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक नागेश ध्रुव पिता स्व ईतवारी ध्रुव उम्र 26 साल निवासी देवदा थाना आरंग जिला रायपुर वर्तमान पता सारखी हाई स्कूल झोपडी थाना अभनपुर के मर्ग जांच के दौरान मृतक नागेश ध्रुव का शव पंचनामा किया गया, जहाँ गवाह जग्गू देवदास, यशवंत ध्रुव मृतक के चाचा केसो ध्रुव का कथन लिया गया एवं मृतक के शव का पोस्टमार्टम शासकीय अस्पताल अभनपुर में कराया गया, मर्ग जांच में मृतक के शव पंचनामा , गवाहों एवं मृतक के परिजनों के कथन एवं मृतक के शार्ट पी एम रिपोर्ट से पाया गया कि मृतक मकान निर्माण ठेकेदारी का काम करता था। मृतक के पास आरोपी डिगेश्वर यादव एवं आरोपी की पत्नी रेजा कुली का काम करते थे। 31 अक्टूबर की रात को आरोपी डिगेश्वर यादव द्वारा मृतक नागेश ध्रुव को उसके पत्नी के साथ बात करने की बात को लेकर लोहे की राड से मारकर हत्या करना पाया गया है। जिस पर धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।