
डेस्क

तखतपुर में चल रहे श्री राम नाम सप्ताह का समापन हो गया।शाम को श्री राम जानकी मंदिर से भजन मंडलियों टोलियो के साथ विशाल जुलूस आरम्भ हूआ,इस जुलूस में नगर सहित आसपास के ग्रामो से कई टोलियो ने हिस्सा लिया काली बाड़ी से होते हूये नगर के मुख्य मार्ग पहुच नगर भर्मण करते हूये टोलियो ने भजन कीर्तन एव नृत्य की अदभुत प्रस्तुति दी

,,विशाल जुलूस को देखने के लिए नगर एव ग्रामवासियो की भारी भीड़ दिखाई दी,,तखतपुर विधयाक रश्मि सिंग के नेतृत्व में पुराना बस स्टैंड में सभी टोलियो का स्वागत किया गया जुलूस में शामिल भजन मंडली टोलियो के मध्य भजन नृत्य वेश भूषा आदि को लेकर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिनके विजेताओं को पुरस्कार दिया गया
