
डेस्क
गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने वेयरहाउस रोड स्थित अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। विधायक बनने के पश्चात पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय में अपने स्टाफ और समर्थकों के साथ सुबह 7:00 बजे शैलेश पांडे ने ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान जन गण मन गाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाखों शहीदों की कुर्बानी से हमें आजादी मिली है जिसका हम आज जश्न मना रहे हैं लेकिन इस आज़ादी को बरकरार रखने के लिए हम नागरिकों के भी कई कर्तव्य है जिसका पालन हमें वर्ष भर करते रहना चाहिए। वहीं उन्होंने इस विशेष अवसर पर बिलासपुर के साथ पूरे देश वासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।