छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए दो महिला प्रत्याशियों समेत 25 मैदान में, हर मतदान केंद्र में करना होगा दो बैलेट यूनिट का प्रयोग

करीब 22 सौ से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां दो बैलेट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

सोमवार को नाम वापसी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए 25 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। सोमवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापसी के दौरान सभी प्रत्याशी इस बात की टोह लेते नजर आए कि कौन-कौन प्रत्याशी अपना नाम वापस ले रहा है। उम्मीद के विपरीत अधिकांश प्रत्याशियों ने मैदान में डटे रहने का निर्णय लिया है। सोमवार को केवल 2 प्रत्याशियों ने ही अपना नाम वापस लिया। नाम वापस लेने वालों में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के लोरमी निवासी रामजी साहू शामिल रहे। उन्होंने दावा किया कि वे पिछले चुनाव परिणाम की वजह से अपना नाम वापस ले रहे हैं तो वही श्याम मूरत कौशिक ने कांग्रेस के समर्थन में नाम वापस लेने का दावा किया। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 2 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 25 उम्मीदवार मैदान में मौजूद है। इनमें से भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह तय थे ।इनके अलावा क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।इस तरह अब मैदान में

1. अटल श्रीवास्तव, इंडियन नेशनल कांग्रेस
2. अरुण साव, भारतीय जनता पार्टी
3. उत्तम दास गुरूगोंसाई, बहुजन समाज पार्टी
4. नन्दकिशोर राज, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी
5. श्री पूरनलाल छाबरिया, स्वाभिमान पार्टी
6. यमन बंजारे, भारतीय किसान पार्टी
7. रामकुमार घृतलहरे, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी
8. होरीलाल अनंत, निर्दलीय
9. रामफल माण्डरे, आम्बेडकराईट पार्टी आॅफ इंडिया
10. श्री शम्भू शर्मा, भारतभूमि पार्टी
11. श्री सिद्धराम लहरे, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी
12. संतोष कुमार कौशल, शिवसेना पार्टी
13. संदीप तिवारी, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टीे
14. संदीप सिंह पोर्ते, अधिकार विकास पार्टी
15. अरुण कुमार साहू, निर्दलीय
16. अविषेक एक्का, निर्दलीय
17. श्री इन्द्रसेन मोगरे, निर्दलीय
18. उर्मिला तिवारी, निर्दलीय
19. दूजराम साहू, निर्दलीय
20. बलदाऊ प्रसाद साहू, निर्दलीय
21. राजू खटिक उर्फ लल्लू, निर्दलीय
22. विद्या साहू, निर्दलीय
23. . हरीश कुमार माण्डवा, निर्दलीय
24. सालिकराम जोगीवंश, निर्दलीय
25. श्री हरिश्चंद्र तेली (साहू), निर्दलीय
मौजूद है। नियमानुसार 15 से अधिक उम्मीदवार की स्थिति में सभी मतदान केंद्र में 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाता है। बिलासपुर लोकसभा सीट से 25 उम्मीदवार होने से यह स्पष्ट हो गया कि यहां इस बार मतदान केंद्र में दो बैलट यूनिट का प्रयोग करना पड़ेगा। सभी 25 प्रत्याशियों के अलावा बैलट यूनिट में नोटा का भी विकल्प शामिल होगा। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल है, जिसमें बिलासपुर के अलावा बिल्हा , तखतपुर , बेलतरा मस्तूरी, कोटा, मुंगेली और लोरमी शामिल है। करीब 22 सौ से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां दो बैलेट मशीन का प्रयोग किया जाएगा। चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उम्मीद है इसके बाद चुनाव प्रचार का घमासान तेज होगा।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बिलासपुर मेमन जमात चुनाव सम्पन्न: जहांगीर भाभा अध्यक्ष निर्वाचित, पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी