
डेस्क
इस जमाने में वैसे भी बहुत कम लोग साइकिल चलाते हैं इसलिए साइकिल आज आकर्षण की वजह नहीं रही है। इसलिए हैरानी होती है जब कोई चोर बड़ी संख्या में चोरी की साइकिलो के साथ गिरफ्तार हो। ऐसा ही कुछ हुआ
गुरूवार को जब आरोपी नकुल पिता गोपीनाथ साहू उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम औरदा थाना पुसौर हाल संत विनोबा नगर रायगढ़ से 68 नग चोरी की सायकल के साथ पकड़ा गया जिनकी कीमत 2,72,000 रु बतायी जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने सरिया बरमकेला रायगढ़ के विभिन्न स्थानों से सायकल को चुराना स्वीकार किया आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से सायकल चुराते दिखने पर तलाश कर पकड़ा गया।