छत्तीसगढ़बिलासपुर

कलेक्टर और एसपी की जोड़ी निकली शहर का हाल जानने ,महाराणा प्रताप चौक ट्रैफिक और मल्टी लेवल पार्किंग पर फोकस

इस सुबह सुबह की सैर के क्या नतीजे निकलेंगे ,यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा

बिलासपुर आलोक अग्रवाल

सोमवार सुबह बिलासपुर के लिए कुछ खास रही ।सुबह -सुबह बिलासपुर के कलेक्टर डॉ संजय अलंग और एसपी अभिषेक मीणा शहर का भ्रमण करने निकल पड़े। शहर की यातायात व्यवस्था ,पार्किंग और इसके समाधान पर यहा खास ध्यान दिया गया। दरअसल दो दिन पहले ही महाराणा प्रताप चौक व्यापारी संघ ने विधायक शैलेश पांडे से निवेदन किया था कि वे महाराणा प्रताप चौक की अव्यवस्थित ट्रैफिक की समस्या में दखल दे और कोई समाधान तलाशे, शायद उन्हीं के निर्देश पर कलेक्टर और एसपी सोमवार सुबह महाराणा प्रताप चौक पहुंचे थे। महाराणा प्रताप चौक में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण कर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ में मौजूद निगम अधिकारियों को कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने महाराणा प्रताप चौक में यातायात व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। फिलहाल यहां सड़क पर बैरिकेट्स लगाकर अजीब ढंग से यातायात व्यवस्था संचालित की जा रही है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह व्यवस्था की गई है, जिसमें सिर्फ रविवार को परिवर्तन कर इस प्रयोग को शिथिल किया जाता है ।यहां इसी वजह से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है। नागरिकों को परेशानी से बचाने महाराणा प्रताप चौक रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज बनाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश भी कलेक्टर ने सोमवार को दिए ।मौजूदा व्यवस्था के साथ किस तरह सड़क से गुजरने वालों की परेशानी कम हो इस पर हो चर्चा की गई।

महाराणा प्रताप चौक से अधिकारियों का काफिला पुराना बस स्टैंड मल्टीपरपज स्कूल सिटी कोतवाली पशु चिकित्सालय और शास्त्री मैदान में पहुंचा। वर्तमान में पशु चिकित्सालय के स्थान पर कोतवाली थाना शिफ्टिंग और थाना परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण की योजना है। जिसके बारे में भी उन्होंने जानकारी हासिल की ।उन्होंने अधिकारियों को मल्टी लेवल पार्किंग को ऑटोमेटिक के साथ मैन्युअल करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग के लिए जल्द ही उचित स्थान तय कर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। जाहिर है कलेक्टर और एसपी को ऊपर से कोई निर्देश और संकेत मिले होंगे तभी तो सोमवार को उन्होंने शहर का मैराथन दौरा किया। दोनों बड़े अधिकारियों के साथ एसडीएम देवेंद्र पटेल, निगमायुक्त प्रभाकर पांडे, कार्यपालन अभियंता पी के पंचायती समय कई अधिकारी मौजूद थे। इस सुबह सुबह की सैर के क्या नतीजे निकलेंगे ,यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...