जांजगीर चाँपा

अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवाएं जब्त,

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जांजगीर-चांपा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सन्नू कश्यप 33 वर्ष निवासी ग्राम मुड़पार, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति केरा रोड स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के पास बुलेट मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में नशीली टैबलेट रखकर बिक्री के उद्देश्य से खड़ा है। सूचना पर थाना जांजगीर और साइबर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया।

जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से कुल 4320 नग पाइवोन स्पा प्लस नशीली टैबलेट, जिसकी अनुमानित कीमत 42,768 बताई जा रही है, एक बुलेट मोटरसाइकिल, 8,000 नगद राशि और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 21(सी) और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई तथा उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडे थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना, थाना स्टाफ, तथा सायबर टीम प्रभारी सागर पाठक एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि जिले में नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...