
डेस्क
रोटरी क्लब रॉयल बिलासपुर व सिटी मॉल 36 के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 15 सितम्बर रविवार को किया गया. रक्तदान महादान के नारे को चरितार्थ करते हुए रोटरी क्लब ऑफ रॉयल बिलासपुर एवं विभिन्न क्षेत्रों के रक्तदाताओं ने इस शिविर में रक्तदान कर कई जिंदगियों की रक्षा हेतु आगे आये. उक्त शिविर का आयोजन सिटी माल 36 में प्रातः 11:30 बजे से आरंभ होकर दोपहर 1:30 बजे तक किया गया. रक्त संग्रहण हेतु एकता ब्लड बैंक के विशेषज्ञ उपस्थित थे जिन्होंने व्यक्ति व रक्त की आवश्यक सम्पूर्ण जांच कर रक्त संग्रहित किया.
इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यगण गुरुघासीदास विश्विद्यालय के डॉ एम के गुप्ता, एरीना मल्टीमीडिया के संदीप गुप्ता, एकता ब्लड बैंक के डॉ गिडवानी, डॉ गुप्ता, सिटी मॉल 36 से अमित जैन व अन्य सहयोगी उपस्थित थे।