बिलासपुर

अन्य प्रांतों के बिलासपुर में फंसे मजदूरों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया रेस्क्यू, बसों के माध्यम किया गया रवाना…जिला प्रशासन ने निभाई अहम भूमिका

रमेश राजपूत

बिलासपुर-एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस से सोमवार रात बिलासपुर पहुँचे यात्री मजदूरों को गृह ग्राम पहुचाने जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। केरल से झारखंड जाने के लिए निकले 139 मजदूर के बिलासपुर पहुंचने की सूचना प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को दी गई थी। जिससे उन्होंने मानवीय संवेदना की पहल करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया था। कि उनको भोजन व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाये। सूचना पाकर जिला प्रशासन तुरंत ही मौके पर पहुंचा जहाँ जिला जिला कलेक्टर डॉ संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, निगम आयुक्त सहित पुलिस के आला अफसरोंं ने रेलवे स्टेशन पर उनके भोजन और रुकने की व्यवस्था की और आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई।

यात्रियों को बसों में किया रवाना..

बिलासपुर एक्सप्रेस से केरल में मजदूरी करने वाले 237 यात्री मजदूर बिलासपुर स्टेशन पहुँचे थे। जिनमे झारखंड के 139 यात्रियों को सकुशल बसों में बिठाकर छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जिला बलरामपुर भेजा गया।यहां से झारखंड प्रशासन के अधिकारी उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचायेंगे।

इन यात्रियों को रास्ते के लिए भी भोजन का पैकेट दिया गया है। बसों में बैठने के बाद इन मजदूरों के चेहरे में राहत व प्रसन्नता दिखाई दी। यात्रियों ने इस व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना और उन्हें धन्यवाद दिया।

जिला प्रशासन अन्य प्रांतों के यात्रियों के लिए भी कर रही समुचित व्यवस्था..

बिलासपुर एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचे केरल से ही आये ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार के यात्रियों को भी उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। अभी उन्हें रैन बसेरों में ठहराया गया है, जहां उनके रहने, खाने और चिकित्सा की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिन्हें जल्द उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...