छत्तीसगढ़

लव जिहाद की शिकार अंजलि जैन के पिता के साथ कल सर्व समाज द्वारा राजधानी में करेगा बड़ा विरोध प्रदर्शन

आकाश

लव जिहाद अपने भयावह स्थिति में है। एक वर्ग भले ही इसे नकार रहा हो लेकिन देश भर में लव जिहाद को एक साजिश की तरह अंजाम दिया जा रहा है , जिसमें हिंदू विरोधी राजनीतिक दल और उनके शासित राज्यों में पुलिस भी लव जिहादियों का साथ दे रही है। यहां तक कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की भी अवहेलना पुलिस द्वारा की जा रही है। ऐसा ही एक चर्चित मामला अंजलि जैन का है । धमतरी की रहने वाली अंजली जैन हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने के दौरान मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी नाम के युवक के झांसे में आ गई ।अंजलि जैन मात्र 22 साल की थी और इब्राहिम उससे काफी बड़ा 36 साल का और पहले से तीन बार विवाहित था लेकिन हमेशा की तरह हिंदू लड़कियां मुस्लिम नाम सुनकर ही पिघल जाती है और ऐसा ही अंजली जैन के साथ भी हुआ। दोनों ने 25 फरवरी 2018 को आर्य समाज में शादी भी कर ली। इस दौरान मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी ने अंजलि जैन को झांसे में लेते हुए धर्मांतरण करने की बात कही, लेकिन उसके असली इरादे कुछ और ही थे। इधर अपनी पढ़ाई खत्म कर जब अंजली जैन अपने पिता अशोक जैन और मां कविता जैन के साथ रहने लगी तो उसके कथित पति मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी ने 25 जुलाई 2018 को हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस लगा दिया और 19 जुलाई को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के तहत हाई कोर्ट में सुनवाई होने लगी। इस दौरान अंजलि जैन ने धोखे में रखकर शादी करने की बात कही, जिस पर हाईकोर्ट ने अंजलि की कस्टडी उसके पिता को सौंप दी । हाई कोर्ट द्वारा अंजलि जैन और उसके परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन भी प्रदान किया गया लेकिन इसके बाद मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा दी। 25 मार्च 2019 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन ठीक इसके पहले 17 मार्च को ही अचानक 60 से 70 की संख्या में पुलिस अशोक जैन के घर उनकी गैरमौजूदगी में पहुंची और अंजलि जैन को जबरन उठाकर ले गई और उसे धमतरी सखी सेंटर में रखने की जगह रायपुर सखी सेंटर ले जाया गया। 6 माह बीत जाने के बावजूद अंजलि जैन को उसके माता-पिता से नहीं मिलने दिया जा रहा जबकि उसका कथित पति मोहम्मद इब्राहिम और उसके वकील लगातार उससे मिल रहे हैं और उसका माइंड वाश भी कर रहे हैं। सच तो यह है कि अंजलि जैन ,मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी के प्रेम पाश में पूरी तरह फंस चुकी है और लव जिहाद की सच्चाई ना जानते हुए वह अब भी मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी के साथ रहने को उतावली हुई जा रही है ।

इधर इस साजिश को समझकर उसके पिता अशोक जैन दर दर की ठोकर खा रहे हैं और लगातार पुलिस से अपमानित होते हैं अशोक जैन का आरोप है की मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी की मासिक आय 15000 रु भी नहीं है लेकिन वह हवाई जहां से आना-जाना करता है। सुप्रीम कोर्ट में बड़े बड़े वकील लगाकर केस लड़ रहा है और लाखों रुपए खर्च कर रहा है, जो उसकी हैसियत से बाहर की चीज है। लिहाज़ा उन्हें पूरा भरोसा है कि लव जिहाद के इस खेल में विदेशी ताकत और धर्म विशेष का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्हें प्रदेश की पुलिस पर भी भरोसा नहीं क्योंकि प्रदेश की पुलिस पूरी तरह लव जिहाद करने वालों के साथ खड़ी नजर आ रही है। मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी के वकील भी अब प्रदेश में सत्ता बदल जाने की बात कहते हुए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। ऐसे में पूरी तरह हार चुके अशोक जैन को हिंदू जागरण मंच का सहारा मिला है। उनकी मदद के लिए हिंदूवादी नेता साक्षी महाराज भी मैदान में उतर चुके हैं । शनिवार 21 सितंबर को हिंदू जागरण मंच प्रांत प्रमुख सौरभ दुबे के समर्थंन से सर्व समाज द्वारा रायपुर में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धमतरी निवासी अशोक जैन और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की जाएगी, साथ ही जैन परिवार के साथ हुए बर्ताव के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की जाएगी। केरल से लेकर धमतरी तक लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इसे एक बड़ा वर्ग मानने को ही तैयार नहीं। हिंदू लड़कियां लगातार इस साजिश का शिकार बन रही है। फिल्मों में खान सुपरस्टार के कॉन्सेप्ट ने इन लड़कियों के दिमाग में मुस्लिम लड़कों के प्रति एक अजीब सा आकर्षण पैदा कर दिया है, जिसके मोहपाश में वो मुस्लिम लड़कों की आसान शिकार बन रही है। ऐसे मामलों में लड़कियों की चेतना तब लौटती हैं जब तो पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी होती है। उससे पहले ना तो किसी की समझाइश का कोई असर उन पर होता है, ना ही माता-पिता की बातें ही समझ में आती है । जाहिर है अंजली जैन के साथ भी ऐसा ही कुछ होना है, लेकिन फिलहाल उसकी समझ में यह बातें नहीं आ रही। इसलिए मजबूर माता पिता उसकी मानसिक स्थिति कमजोर और उस पर जादू टोना होने की बात कह कर अपनी बची खुची इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं , लेकिन सच तो यह है कि अंजलि जैन पूरी तरह से लव जिहाद का शिकार हो चुकी है और फिलहाल वह इस फरेबी जाल से बाहर आने को खुद तैयार नहीं।

अंजलि जैन को हासिल करने के लिए मोहम्मद इब्राहिम ने अपना नाम आर्यन आर्य कर लिया और लोगों की सहानुभूति बटोरनी चाही। यहां तक कि कोर्ट में अंजलि जैन ने यह बयान दिया कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से मोहम्मद इब्राहिम को पति चुना है। तस्वीरें भी बयां कर रहे हैं कि अंजलि के इरादे क्या है। मीडिया की खबरें पूरी तरह अशोक जैन की बातों से अलग कहानी सुना रहे हैं ।इसमें मोहम्मद इब्राहिम को एक प्रेमी हीरो की तरह पेश किया जा रहा है और माता-पिता इस कहानी में विलन हैं, जो प्रेमी प्रेमिका के मिलन के बीच जातिवाद की दीवार खड़ा कर रहे हैं। लव जिहाद की यही विडंबना है कि ना तो समाज इसे सही ढंग से समझ पा रहा है और ना ही इसकी शिकार हुई लड़की यह जान पा रही है की वह किस तरह साजिश में जकड़ती जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी