बिलासपुर

जज़्बा के प्रयास से 60 यूनिट ब्लड का हुआ दान, जरूरतमंदों तक पहुँचेगी मदद…विश्व रक्तदान दिवस पर कई बने रक्तदाता

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – हर वर्ष की तरह इस साल भी जज़्बा ने विश्व रक्तदान दिवस को खास बनाने पहल की है। उन्होंने कोरोना काल मे भी जरूरतमंदो तक ब्लड पहुँचाने के उद्देश्य से रक्त दान शिविर का आयोजन रविवार को एकता ब्लड बैक में किया गया था। जिसमे शहर के युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि वो पिछले 7 सालों से लगातार इस दिन को खास बनाने के मक़सद से शिविर का आयोजन करते आये हैं। जहाँ शहर के अलग अलग ब्लड बैंकों के सहायतार्थ युवाओं को जमा कर ब्लड डोनेट किया है। ताकि शहर में रक्तदान के प्रति जागरूकता बनी रहे और शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ब्लड मिलने में समस्या का सामना ना करना पड़े, इसी कड़ी में रविवार को मगरपारा स्थित एकता ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन किया गया था। जहाँ कोरोना से बचाव के लिए हर पहलुओ के मद्देनजर सेफ्टी किट, फेस मास्क, हैंड ग्लब्स के साथ 60 युनिट रक्त इकठ्ठा किया गया। जिसमें 4 यूनिट अत्यंत दुर्लभ ब्लड ग्रुप भी डोनेट कर जमा किये गए जिसके माध्यम से मरीज़ों की मदद की जाएगी। उक्त शिविर में 30 रक्तदाता ऐसे आये जिन्होंने जीवन का पहला रक्तदान इस दौरान किया , सब उत्साहित और प्रसन्न नज़र आ रहे थे। सभी को जज्बा वेलफेयर सोसायटी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 

एस पी ओ ने भी हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में..

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हाल ही में जनता की सुरक्षा और शहर में लॉक डाउन के नियमो का पालन करवाने के लिए एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर SPO टीम का गठन कर शहर के अलग अलग थानों के अंतर्गत नियुक्ति की गई है। उसी तारतम्य में तोरवा SPO टीम के सदस्यों द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुवे ज़रूरतमंद लोगो के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। जिससे एकत्रित रक्त को उन्होंने शहर की जानी मानी संस्था जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सुपुर्द किया गया है। इस दौरान टीम के सदस्य राजा नायक ने बताया कि अक्सर लोगों को लगता है कि रक्तदान करने से कमज़ोरी या तकलीफ होती है, जबकि ऐसा हरगिज़ नहीं है हमारे द्वारा हर 3 माह में रक्तदान किया जा सकता है बिना किसी परेशानी के , उन्होंने बताया कि रक्तदान के तुरंत बाद शाम को अपनी टीम के साथ SPO अपनी सेवाएं देने भी पहुंच गए। इस बीच SPO टीम ने भविष्य में भी जज़्बा टीम के साथ जुड़कर काम करने का वादा किया है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...