छत्तीसगढ़बिलासपुर

आधी दुनिया के लिए दौड़ेगा बिलासपुर ,“पिंक बिलासा रन“ हाफ मैराथन कल

शहर के मुख्य मार्ग लिंक रोड, राजेंद्र नगर, नेहरू चौक से नया पुल पार करते हुए मां महामाया चौक से पुराने पुल, रिवर व्यू उसके बाद स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम मार्ग से होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड में पहुंचकर समाप्त होगा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर संगोष्ठी, परिचर्चा , सम्मान समारोह जैसे कई कार्यक्रम आयोजित हुए लेकिन अभी महिला दिवस की समाप्ति नहीं हुई है । रविवार को भी नारी शक्ति के नाम बिलासपुर सुबह सड़कों पर होगा ।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम द्वारा दिनांक 10 मार्च, रविवार को 5 कि.मी.का हॉफ मैराथन आयोजित किया जा जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम को “पिंक बिलासा रन“ का नाम दिया गया है।
मैराथन 10 मार्च की सुबह 5.30 बजे से पुलिस ग्राउंड से शुरू होगा। यह शहर के मुख्य मार्ग लिंक रोड, राजेंद्र नगर, नेहरू चौक से नया पुल पार करते हुए मां महामाया चौक से पुराने पुल, रिवर व्यू उसके बाद स्व.लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम मार्ग से होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड में पहुंचकर समाप्त होगा। इससे पूर्व सुबह पुलिस ग्राउंड में आधे घंटे की डांसिंग एक्सरसाइज “जुंबा“ का भी आयोजन रखा गया है। नारी शक्ति के सम्मान एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस मैराथन में पुरूष-महिला सहित सभी वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। स्मार्ट सिटी एवं ननि द्वारा किए जा रहे इस आयोजन को लेकर शहरवासी उत्साहित हैं । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा लगातार मानिटरिंग किया जा रहा है। इसके लिए निगम के उपायुक्त, ईई सहित, स्मार्ट सिटी के पीआर टीम व अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के संदेश देने के साथ लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और शहर में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने शहर के युवाओं, सभी वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। युवा और उत्साहित नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे जब से बिलासपुर पहुंचे हैं तब से उनकी सक्रियता सभी स्तरों पर नजर आ रही है। लंबे अरसे बाद कोई नगर निगम आयुक्त जन प्रतिनिधियों की तरह सक्रिय नजर आ रहा है ।रचनात्मक गतिविधियों में भी उनकी दिलचस्पी आशान्वित करने वाली है। अगर उनका कार्यकाल बिलासपुर में लंबी अवधि का रहा तो फिर जरूर यहां अपनी छाप छोड़ जाएंगे।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...