
आकाश मिश्रा

आगामी 4 अक्टूबर को मुंगेली के अवध केयर हॉस्पिटल में बड़ा स्किन, हेयर , लेजर और कॉस्मेटिक इलाज के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन होने वाला है, जिसमें स्किन, हेयर, लेजर कॉस्मेटिक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर विकास शर्मा मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श देंगे। डॉ विकास शर्मा का क्लीनिक मुंगेली नाका बिलासपुर में स्थित है , जिनके द्वारा मुंगेली के मरीजों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में त्वचा ,बाल ,नाखून, सौंदर्य एवं सभी प्रकार की सर्जरी संबंधी जांच की जाएगी। जिसमें स्किन इनफेक्शन, पुराने घाव ,सफेद दाग , कॉस्मेटिक सर्जरी, बालों का झड़ना एवं प्रत्यारोपण, एलर्जी, कील मुंहासे, एक्जिमा ,सोरायसिस, काले दाग, झुर्रियों का इलाज ,मुहासे ,मुहासे के दाग के गड्ढे, आंखों के नीचे कालापन का इलाज, मस्सा गठान, स्किन बायोप्सी, केमिकल पीलिंग, स्किन ब्राइटनिंग और चमड़ी के जटिल रोगों के साथ कॉस्मेटिक इलाज भी प्रदान किया जाएगा। प्रसिद्ध चिकित्सक विकास शर्मा के मुंगेली जांच शिविर में पहुंचने से त्वचा एवं बाल संबंधी समस्याओं का निदान मरीज इस शिविर में कर सकते हैं। 4 अक्टूबर 2019 शुक्रवार सुबह से लेकर शाम तक डॉ विकास शर्मा अवध केयर हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। उनके साथ डॉ अवधेश सिंह भी अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इसके लिए मरीज या उनके संबंधी मोबाइल नंबर 88 2777 3111 और 91313 64941 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
